दरगाह साबिर पाक में अवैध उगाही की शिकायत पर एसडीएम नाराज

रुड़की। दरगाह साबिर पाक में खड़े होकर बाहरी लोगों द्वारा जायरीन से अवैध उगाही की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर एसडीएम रुड़की ने कड़ी नाराजगी जताई है और दरगाह प्रबन्धक को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक में खड़े होने वाले बाहरी लोगों की मिल रही शिकायतों पर एसडीएम विजय नाथ शुक्ला ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने दरगाह प्रबंधक को निर्देश दिए हैं कि दरगाह शरीफ में ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किया जाए। जिसे लेकर कर्मचारी ड्यूटी को अंजाम देंगे यदि कोई भी कर्मी बिना आईकार्ड के पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। यदि कोई भी बाहरी व्यक्ति दरगाह में खड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरगाह प्रबन्धक शफीक अहमद ने बताया कि कुछ लोग दरगाह शरीफ में खड़े होकर अपने आपको दरगाह का खादिम बताकर जायरीन से अवैध उगाही करते हैं। सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र के साथ डयूटी के लिए कहा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!