सास की हत्या के आरोपी दामाद को जेल भेजा

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र की महादेवपुरम कॉलोनी में सास की हत्या करने वाले आरोपी दामाद सुरेंद्र कुमार को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया गया है। रविवार रात शराब पार्टी करने के बाद आरोपी ने सोमवार तड़के गला दबाकर अपनी सास की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद आरोपी पहले अपनी पत्नी और साढू के पास जाकर हत्या करना बताया था। यहा से सीधा पुलिस पिकेट राजा बिस्कुट पहुंच गया। पुलिस को भी सीधे सीधे सास की हत्या कर आने की बात बताई थी। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे का आदी था और अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा करने के बाद सास के घर पहुंच गया था। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी दामाद सुरेंद्र पुत्र कलवा निवासी नजीबाबाद को जेल भेज दिया है।