सांसद बलूनी ने दी पौड़ी आपदा प्रभावित क्षेत्रों हेतु 35 लाख की राशि

पौड़ी(आरएनएस)।  सांसद गढ़वाल एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने पौड़ी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 35 लाख की राहत राशि दी है। श्रीनगर विधानसभा के विधायक एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित गांवों की विस्तृत जानकारी गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को दी थी, जिस पर सांसद अनिल बलूनी ने तत्काल 35 लाख की सांसद निधि राहत कार्यों के लिए स्वीकृत की है। सांसद बलूनी ने यह सहायता ऐसे समय पर की जब पाबौ और थलीसैंण ब्लाकों के कई गांवों में आपदा से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित है। इस निधि से प्रभावित गांवों में पुनर्निर्माण व मरम्मत के कामों को तेजी से करने में मदद मिलेगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष कमल किशोर और जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने बताया है कि पाबौ ब्लाक के आपदा प्रभावित गांव बुरांशी व फल्दवाड़ी को 5-5 लाख, सैंजी को 10 लाख सहित थलीसैंण ब्लाक के कांडई, जनदरीपा व खिर्सू ब्लाक के जोगड़ी के लिए भी 5-5 लाख की राशि स्वीकृत की है। यह निधि संबंधित क्षेत्रों में सड़क, पुल, सिंचाई एवं अन्य आवश्यक बुनियादी ढाँचों के पुनर्निर्माण पर खर्च की जाएगी, जिससे ग्रामीण जनता को सीधे लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि सांसद गढ़वाल अनिल बलूनी लगातार क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर उत्तराखंड के आपदा से क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्गों के पुनर्निर्माण को लेकर विस्तार से वार्ता की और इनको बनाएं जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की। आपदा ग्रस्त गांवों के लिए राहत राशि दिए जाने पर भाजपा पदाधिकारियों सहित शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने भी सांसद अनिल बलूनी का आभार जताया है।कहा कि इससे आपदाग्रस्त इलाकों में कामों में तेजी आ सकेगी।

शेयर करें..