20/07/2023
सांसद अजय टम्टा ने चमोली हादसे पर किया गहरा शोक व्यक्त
अल्मोड़ा। सांसद अजय टम्टा ने चमोली हादसे में घायलों की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने चमोली जनपद में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। सांसद ने कहा कि चमोली जनपद में बिजली के करंट लगने से 16 लोगों के हताहत होने की सूचना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि आवश्यक रूप से जिम्मेदारी तय करते हुए दोषी और लापरवाह पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सरकार और प्रशासन के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। टम्टा ने कहा है कि आपदा के समय में देश हित में एक जुट होने के बजाय विपक्ष छोटी बयान बाजी कर राजनीति को शर्मशार कर रही है।