सांसद अजय भट्ट के केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर गृहक्षेत्र द्वाराहाट में खुशी की लहर

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट में सांसद अजय भट्ट के भारत सरकार में राज्यमंत्री बनने पर उनके गृह क्षेत्र द्वाराहाट में जोरदार खुशी की लहर है। जी हां खबर द्वाराहाट से है जहाँ अजय भट्ट के भारत सरकार में राज्य मंत्री बनने पर खुशी की लहर दौड़ उठी है। क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी तथा लोगों ने जय जयकार के नारे लगाकर मिठाईयां बांटने का काम किया व जोरदार तरीके से आतिशबाजी की गई। साथ ही सेवा ही संगठन के तहत विधायक महेश नेगी द्वारा डंगरखोला, नोबाड़ा, नैथना, ककड़खेत, भासी, कफलानी, कमेडुवा, पटास, आदि गाँवों में राशन वितरण भी किया गया। विधायक महेश नेगी ने कहा कि विधानसभा द्वाराहाट में इस कोरोना काल में हर गरीब के साथ खड़ा हूँ और यह कार्य मेरा आगे भी चलते रहेगा, मेरा लक्ष्य विधानसभा द्वाराहाट को हर क्षेत्र में प्रथम नंबर पर लाने का है आपकी सेवा के लिए आपका सेवक महेश नेगी हमेशा तत्पर रहेगा।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version