साल का पहला सूर्य ग्रहण आज.. बन रहा सूर्य और शनि का अद्भुत योग

देहरादून। 2021 ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि यानी 10 जून को विशेष संयोग बन रहा है। इस दिन सूर्य और शनि का अद्भुत योग बनेगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, इस तरह का संयोग 148 वर्ष पूर्व देखने को मिला था। शनि जन्म दिवस के दिन ही साल का पहला सूर्य ग्रहण पड़ रहा है। हालांकि, इस बार लगने वाला ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा। ऐसे में इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा और न किसी राशि पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिषाचार्य डा. सुशांत राज के अनुसार, वलयकार सूर्य ग्रहण ग्रीनलैंड, उत्तर-पूर्वी कनाडा, उत्तरी अमेरिका में दिखाई देगा। शनि जन्म दिवस के दिन ही सूर्य ग्रहण का संयोग भी बन रहा है। इससे पहले यह संयोग 26 मई, 1873 को बना था। शनि को सूर्य पुत्र कहा गया है। शनि जन्म दिवस के दिन साढ़ेसाती और ढैय्या वालों को विशेष पूजा करनी चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को शनि देव का जन्म हुआ था। इसलिए प्रत्येक वर्ष इस दिन को शनि जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस बार शनि जन्म दिवस 10 जून गुरुवार को मनाया जाएगा। शनि जन्म दिवस अमावस्या तिथि नौ जून को दोपहर एक बजकर 57 मिनट से शुरू होकर 10 जून को शाम 04 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी। उधर, उत्तराखंड विद्वत सभा के प्रवक्ता आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं के अनुसार, इस बार सूर्य ग्रहण का सूतककाल न होने के चलते वट सावित्री व्रत रखने वालों पर इसका कोई असर नहीं रहेगा।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version