अल्मोड़ा पुलिस ने पकड़ी साढ़े सात लाख की चरस, एक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व से ही चलाई गयी पहल ऑपरेशन नया सवेरा के अन्तर्गत जनपद पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थो की तस्करों की गिरफ्तारी के साथ जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं साथ ही एसओजी एवं थानों द्वारा तस्करों पर लगातार नजर रखते हुए कार्यवाही भी की जा रही है।
उक्त क्रम में दिनाॅक- 14.10.2020 को एसओजी की सूचना पर प्रभारी एसओजी एवं थानाध्यक्ष सोमेश्वर की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान भैसड़गाॅव रोड में तहसील से सोमेश्वर बाजार को आने वाले पैदल आरसीसी मार्ग पर दीवान सिंह भण्डारी उम्र 38 वर्ष पुत्र रतन सिंह निवासी- ग्राम झुनी कपकोट जिला बागेश्वर, हाल निवासी- नवाबी रोड जोशी गार्डन थाना कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल को 7 किलो 546 ग्राम चरस (कीमत साढे़ सात लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार किया गया है। उक्त सम्बन्ध में थाना सोमेश्वर में दीवान सिंह भण्डारी के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

उक्त मामले में थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ पर उक्त चरस अपने पैतृक गाॅव झूनी कपकोट बागेश्वर से लाकर मोहल्ला गाॅधीनगर हल्द्वानी में नव-युवाओं को बेचने हेतु ले जा रहा था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र बिष्ट, उ०नि० नीरज भाकुनी प्रभारी एस०ओ०जी०, उ०नि० मोहन सिंह सोन प्रभारी एसओजी, का० गोपाल गिरी- थाना सोमेश्वर, का० गोपाल गिरी थाना सोमेश्वर, का० दीपक खनका एसओजी अल्मोड़ा शामिल रहे।