साढ़े चार घंटे में बंद हुआ ऑफलाइन पंजीकरण, संख्या बढ़ाने की मांग

हरिद्वार(आरएनएस)।  रविवार को ऋषिकुल मैदान में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। मैदान में चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु तपती धूप में लाइन में खड़े होकर घंटों अपना पंजीकरण होने की प्रतीक्षा करते नजर आए। तपती धूप से बचाने के लिए मैदान में श्रद्धालुओं के लिए कोई व्यवस्था नजर नहीं है। सुबह छह बजे से श्रद्धालु पंजीकरण कराने के लिए लाइन में लग गए। सात बजे श्रद्धालुओं को पंजीकरण शुरू हुआ। करीब साढ़े ग्यारह बजे 1500 पंजीकरण पूरे होने के बाद काउंटर को बंद कर दिया गया।