एसओजी ने पकड़ा 86 किलो गाजा, दो गिरफ्तार, चार गिरफ्तार

रुद्रपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने नशे की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये दो तस्करों को 86 किलो गांजे के साथ दबोचा है। गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपी फरार हैं। पुलिस इनकी तलाश में जुट गयी है। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 2500 रुपये इनाम दिया है। गुरुवार को एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने खुलासा करते हुये बताया कि एसपी सिटी ममता बोहरा की देखरेख में एसओजी टीम कुछ दिनों से गांजा तस्करों की गतिविधियों पर नजर रखे हुये थी। एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को सूचना मिली कि यूपी के रास्ते से एक पिकअप में सवार तस्कर रुद्रपुर में प्रवेश करने वाले हैं। इस पर एसओजी ने किच्छा मार्ग स्थित तीनपानी तिराहे के समीप चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक खाली पिकअप रुद्रपुर की ओर आती नजर आयी। रोकने पर चालक और उसके साथ सवार दूसरा युवक गाड़ी से उतरे और कागजात चेक करवाने लगे। एसओजी प्रभारी ने पिकअप की जांच की, लेकिन उसमें कुछ भी सामान रखा नहीं मिला। इससे शुरुआत में तो टीम चकरा गयी। लेकिन गाड़ी से तेज बदबू आने के कारण एसओजी प्रभारी ने वाहन को रोके रखा। इसके बाद घंटों की जांच के बाद पिकअप में बनाये गये छिपे स्टोरेज से 86 किलो गांजा बरामद हुआ।