
नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के चेतावनी देने के कुछ घंटों बाद रूसी सेना ने उत्तरी यूक्रेन में पिपरियात शहर के पास चेर्नोबिल परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर नियंत्रण कर लिया।
रूसी संसद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, चेर्नोबिल पर रूसी सैनिकों ने कब्जा कर लिया। चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर नियंत्रण करने का मतलब यह है कि रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव से मात्र 100 किलोमीटर दूर है। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर रूसी सेना के कब्जे की कोशिश को लेकर चेतावनी दी थी।