रूस के येकातेरिनबर्ग में आवासीय इमारत में आग लगने से आठ की मौत

मॉस्को। रूस के चौथे सबसे बड़े शहर येकातेरिनबर्ग के उरल्स में एक आवासीय इमारत में आग लगाने से एक बच्चे समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।
क्षेत्रीय आपदा सेवा के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रस्सेवनाया स्ट्रीट पर एक आवासीय अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल पर आग लग गई । दमकलकर्मियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर घने धुएं के बीच से लोगों को बाहर निकालने के साथ ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। कुल 90 लोगों को इमारत से निकाल लिया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक घटना में आठ लोगों की मौत हुई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version