रुपये उधार नहीं देने पर बुजुर्ग पर किया हमला
हरिद्वार। रुपये उधार न देने पर आरोपियों ने एक बुजुर्ग पर हमला करते हुए उनका सिर फोड़ दिया। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना रोड़ीबेलवाला चौकी क्षेत्र की है। पुलिस को दी गई शिकायत में खुशबु कश्यप निवासी राजीव नगर बस्ती गोविंदपुरी कालोनी ने बताया कि उसके पिता जगन लाल कश्यप (65 वर्ष) गुरुवार को रोड़ीबेलवाला में चाय की दुकान पर थे। आरोप है कि इसी दौरान वहां पहुंचे विमला, वीरेंद्र और अरविंद ने उसके पिता से शराब पीने के लिए दो हजार रुपये उधार देने की बात कही। उसके पिता ने रुपये देने से इंकार कर दिए, जिसके बाद उनके पिता पर हमला कर दिया गया। यही नहीं जेब से दो हजार रुपये भी निकाल गए और डंडे से उसके पिता के सिर पर वार किया। हमले में उसके पिता का सिर फट गया और हाथ की हड्डी भी टूट गई।
आरोप है कि उसके पिता को मरणासन्नवस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। आसपास के लोगों ने उसके पिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। शहर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।