रुपये दोगुने होने के लालच में गंवाए 10.05 लाख रुपये
चम्पावत(आरएनएस)। रुपये दोगुने करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने बनबसा निवासी एक व्यक्ति 10.05 लाख रुपये की ठगी कर दी। एआरके ट्रेडर्स एप के माध्यम से साइबर ठगों ने चूना लगाया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। रविवार को चूनाभट्टा, बनबसा निवासी उमेश चंद ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके मोबाइल फोन पर अंजान नंबर से कॉल आती थी। अज्ञात व्यक्ति रुपये दोगुना करने का लालच देकर एआरके ट्रेडर्स नाम के एक एप को डाउनलोड करवाने को कहता था। उसके झांसे में आकर फोन-पे के माध्यम से कुल 10.05 लाख रुपये ठग के खाते में डाल दिए। बताया कि ठग ने उनसे दो लाख रुपये की मांग फिर से की। लेकिन उन्होंने दोबारा पैसे नहीं डाले। उमेश चंद ने बताया कि उन्होंने 20 किस्तों में धनराशि ट्रांसफर की। ठगी का एहसास होने पर उन्होंने थाने में तहरीर दी है। बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।