रुद्रपुर से काठगोदाम 25 किमी. फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू

रुद्रपुर। पिछले तीन से अधिक समय से रुके रुद्रपुर से काठगोदाम के बीच फोरलेन का निर्माण कार्य रामपुर रोड में एसबीएस महाविद्यालय के पास से शुरू हो गया है। करीब पांच करोड़ 60 लाख की लागत से 25 किलोमीटर फोरलेन का निर्माण कार्य होना है। एनएचएआई ने मार्च के अंत तक इस फोरलेन का निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा है। वहीं रामपुर से रुद्रपुर तक 7 किमी. का निर्माण होना है। यह कार्य दिसंबर के अंत तक पूर्ण होने के आसार हैं।

रुद्रपुर से काठगोदाम तक 49 किमी. तक फोरलेन का निर्माण होना था। तीन साल पूर्व करीब 24 किमी. तक फोरलेन का निर्माण कार्य हो चुका है। इसके बाद बजट नहीं होने के कारण कार्यदायी संस्था को बीच में यह कार्य रोक दिया था। इस बीच कोरोरा काल के चलते काम रुका हुआ था। कई बार जिलाधिकारी ने भी एनएचएआई के अधिकारियों को जल्द से जल्द फोरलेन का निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कार्यदायी संस्था को बैंकों से ऋण नहीं मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पा रहा था।


Exit mobile version