रुद्रपुर पेयजल विभाग के लिपिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
रुद्रपुर। पेयजल विभाग में लिपिक के पद पर तैनात के कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव उसके किराए के कमरे से बरामद कर लिया है। वहीं शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मूलत: मल्लीताल नैनीताल निवासी 35 वर्षीय कंचन पाठक पुत्र हरीश चंद्र पाठक रुद्रपुर पेयजल विभाग में लिपिक के पद पर तैनात थे। यहां वह स्टेडियम के पास वसुंधरा कालोनी में किराए के घर में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी ओर बच्चे खटीमा स्थित ससुराल में हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर से कंचन अपने कमरे में ही थे। रात तक जब वह नजर नहीं आये तो मकान मालिक को कुछ शक हुआ। दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर उन्होंने पुलिस सूचना दी।
सूचना पर सिडकुल चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली। दरवाजा तोडक़र अंदर देखा तो कंचन पाठक मृत मिले। इस पर पुलिस ने घटना की सूचना मृतक की पत्नी को दी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगी।