
रुद्रपुर(आरएनएस)। वार्ड 35 में सोमवार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। लोगों ने त्योहारी सीजन में मीटर लगाने को अनुचित बताते हुए आपत्ति दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार, ऊर्जा निगम की टीम वार्ड 35 में मीटर लगाने पहुंची थी। इस दौरान पार्षद गोविंद राय ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और लोगों से अपील की कि वे त्योहार के समय मीटर न लगवाएं। स्थानीय निवासियों ने भी अपने घरों में मीटर लगवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम वार्ड 34 के लिए रवाना हुई, लेकिन जैसे ही पार्षद इंद्रजीत को जानकारी मिली, उन्होंने व्यापार मंडल और स्थानीय नागरिकों को सूचना देकर विरोध दर्ज कराया। पार्षदों और व्यापारिक संगठनों ने आरोप लगाया कि दीपावली जैसे बड़े त्योहार के मौके पर निगम की टीम लोगों की व्यस्तता का फायदा उठाकर मीटर लगाने की कोशिश कर रही है, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि बिना सहमति मीटर लगाए जाने पर आम जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।