रुद्रपुर में देह व्यापार का खुलासा, तीन महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
रुद्रपुर। सैलून मसाज सेंटर के नाम पर किए जा रहे देह व्यापार का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार हरियाणा, दिल्ली और नेपाल से युवतियों को लाकर देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन महिलाओं को भी मुक्त कराया है। एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस पूरे मामले को मानव तस्करी मान रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस की एएचटीयू टीम को मुखबिर से सिविल लाइन के यूनीसेक्स सैलून मसाज सेंटर में देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली। इस पर टीम ने मसाज सेंटर में छापा मारा। में टीम को यहां दो युवक और छह युवतियां मिलीं। एक युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। युवतियों में से एक दिल्ली, दूसरी नेपाल, तीसरी हरियाणा की थी। जबकि अन्य युवक-युवतियां लोकल थे। नेपाल, दिल्ली और हरियाणा की युवतियों ने बताया कि वह मसाज सेंटर में नौकरी करती हैं, लेकिन सेंटर मालिक द्वारा उनसे जबरन देह व्यापार कराया जाता है। मना करने पर उन्हें काम के पैसे नहीं दिए जाते हैं। साथ ही काम से निकालने की धमकी भी दी जाती थी। पुलिस ने तीनों महिलाओं के बयान पर ट्रांजिट कैंप, घास मंडी, इंद्रा चौक निवासी तीन महिलाओं और इंद्रा कॉलोनी गली नंबर 3 निवासी रोहित छाबड़ा को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पुलिस को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। फरार चल रहे आकाश निवासी ग्राम सुखदासपुर नवादिया पिपरिया संतोष पीलीभीत यूपी की तलाश में पुलिस जुटी है।