रुद्रपुर के निकले संदीप हत्याकांड के सभी छह हत्यारोपी

रुद्रपुर। नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर युवक की हत्या करने वाले आरोपियों की शिनाख्त कर ली गयी है। सभी आरोपी रुद्रपुर के रहने वाले हैं। जांच में साफ हुआ है कि संदीप एक फाइनेंस कंपनी के लिये गाड़ियां उठाने का काम करता था। एक गाड़ी उठाने पर उसका दो लोगों से विवाद हुआ था। इन्हीं लोगों ने उस पर गोलियां चलायीं। वारदात में चार अन्य लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने उनकी तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है। रविवार को रुद्रपुर-रामपुर हाईवे पर रुद्रपुर से कुछ पहले बिलासपुर निवासी संदीप सिंह मंड उर्फ दीपू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। वारदात के वक्त संदीप की मां भी मौके पर थी। आरोप था कि बाइक की किस्त नहीं चुकाने पर बदमाशों ने बाइक छीनने का प्रयास किया और विरोध पर गोली चला दी। लेकिन, शुरुआती जांच में साफ हुआ है असल में संदीप एक फाइनेंस कंपनी के लिये काम करता था। उसकी जिम्मेदारी उन वाहनों को उठवाने की थी, जिनकी किस्त समय से जमा नहीं होतीं। जांच में पता चला है कि कुछ समय ऐसी ही एक गाड़ी उठाने के दौरान संदीप का रुद्रपुर के भदईपुरा निवासी लल्लन यादव और रामप्रकाश यादव से विवाद हो गया था। इसके बाद दोनों उससे रंजिश रखने लगे थे। रविवार सुबह भी दोनों की संदीप से कहासुनी हुयी थी। इसके बाद दोपहर में दोनों ने अपने चार साथियों संग मिलकर उसे रुद्रपुर-रामपुर हाईवे पर घेरकर रोक लिया और तमंचे से गोलियां चला दीं। इससे संदीप की मौत हो गयी। शुरुआती जांच में पता चला है कि संदीप पर गोलियां लल्लन ने चलायी थीं। लल्लन और रामप्रकाश के साथ गये चार अन्य आरोपी भी रुद्रपुर के ही रहने वाले हैं। सीओ तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दबिश शुरू कर दी गयी है। कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!