सरकारी स्कूलों को देंगे हर सुविधा और संसाधन: धन सिंह

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में सोमवार को प्रवेशोत्त्सव मनाते हुए नए एडमिशन वाले छात्राओं का स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत देहरादून, टिहरी और पौड़ी में सिलसिलेवार कई स्कूलों में प्रवेशोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने नए एडमिशन वाले छात्रों को उपहार के रूप में पुस्तकें भी भेंट की। महानिदेशक झरना कमठान के साथ ही अन्य अधिकारियों ने भी प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार सरकारी विद्यालयों में बेहतरीन शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना चाहती है। इसके लिये प्रदेश में नई शिक्षा नीति-2020 लागू कर सरकारी स्कूलों को सुविधा सम्पन्न बनाया जा रहा है। सभी स्कूलों में बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर एवं निः शुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्धता कराई जा रही है। महानिदेशक शिक्षा झरना कमठान ऋषिकेश में मुनि की रेती के प्राथमिक स्कूल में प्रवेशोत्सव में भागीदारी की। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराया जा रही है। छात्रों की सुविधा और उनके शैक्षिक उन्नयन के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है।