रुद्रप्रयाग में सभी 27 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पाए गए सही

रुद्रप्रयाग। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के लिए जिले की दोनों विधान सभा क्षेत्रों में कुल 27 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नाम निर्देशन पत्रों की जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाए गए। रिटर्निंग अधिकारी 07-केदारनाथ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र केदारनाथ के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा कुल 14 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच की गई जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए। वहीं रिटर्निंग अधिकारी 08-रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि विधान सभा क्षेत्र रुद्रप्रयाग के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों व निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे, जिसमें दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की शनिवार को जांच की गई जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए।