रुद्रप्रयाग में जीएसटी का विरोध में व्यापारियों ने फूंका पुतला

रुद्रप्रयाग। जीएसटी सर्वे से व्यापारियों को पैदा हुई दिक्कतों को लेकर व्यापारियों ने जीएसटी के खिलाफ मुख्यालय में प्रदर्शन किया साथ ही पुतला दहन किया। इस दौरान व्यापारियों ने सरकार से शीघ्र व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी की मार से व्यापारियों को मुक्त कराने की मांग की। प्रांतीय व्यापार मंडल के निर्देशों पर गुरुवार को उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अंकुर खन्ना एवं चन्द्रमोहन सेमवाल के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुख्य बाजार स्थित हनुमान चौक में जीएसटी सर्वे के खिलाफ पुतला दहन कार्यक्रम किया। व्यापारियों ने जीएसटी के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही व्यापारियों के उत्पीड़न का विरोध किया। कहा कि किसी भी दशा में व्यापारी अपने हकों पर हमला नहीं होने देंगे। जीएसटी से व्यापारी मुश्किलों में है। इस मौके पर व्यापारी राय सिंह बिष्ट, संतोष रावत, हरि सिंह बिष्ट, प्रशांत डोभाल, राकेश नौटियाल आदि मौजूद थे।