रुद्रप्रयाग हादसे के मृतकों की संख्या 15 पहुंची

ऋषिकेश(आरएनएस)।  बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर रुद्रप्रयाग में रैंतोली में टेंपो ट्रैवलर हादसे में मृतकों की संख्या अब 15 हो गई है। एम्स में भर्ती सात घायलों में से तीन ने दम तोड़ दिया है, जबकि अन्य चार घायलों की हालत भी नाजुक बनी हुई है। संस्थान के एक्सपर्ट की टीम ट्रामा इमरजेंसी में घायलों का इलाज करने में जुटी है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने का दावा भी किया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर में रुद्रप्रयाग से गंभीर हालत में सात घायलों को एयर लिफ्ट कर एम्स में भर्ती कराया गया था। इनमें दो घायलों 23 वर्षीय धर्मेंद्र, निवासी सीओडी लाइन, दिल्ली कैंट और 27 वर्षीय शौनिक तनेजा निवासी हुडा पार्क, सेक्टर-14 सोनीपत, हरियाणा को एम्स के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। एसपी देहात लोकजीत सिंह के मुताबिक घायलों में शामिल 18 वर्षीय अभिषेक मीणा, निवासी निशात अपार्टमेंट, द्वारिका विभाग, साउथ वेस्ट दिल्ली ने भी दम तोड़ दिया है। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी ने बताया कि यूपी स्थित मथुरा के आदित्य और झांसी की छवि समेत चार घायलों का अभी भी संस्थान में इलाज चल रहा है।