डीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गई। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया जबकि नकल विहीन एवं पारदर्शिता से परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षाओं के सफल, निष्पक्ष एवं नकल-मुक्त संचालन कराने के लिए जिला अधिकारी सौरभ गहरवार ने शुक्रवार को जनपद के चिल्ड्रन्स एकेडमी, अगस्त्यमुनि एवं सरस्वती विद्या मंदिर, बेलनी का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया जबकि अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न बरती जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए जबकि परीक्षा केंद्रों के बाहर अनावश्यक भीड़ न होने के भी निर्देश दिए। बता दें कि जनपद में कुल 68 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 11 मार्च तक परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, सीईओ प्रमेंद्र बिष्ट सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं विद्यालयों के प्रधानाचार्य मौजूद थे।