05/07/2023
लंपी बीमारी से कई पशुओं की मौत
रुद्रप्रयाग। जिले में लंपी बीमारी से अब तक जनपद में 34 पशुओं की मौत हो गई है। जबकि अनेक गांवों में 127 पशु अभी भी संक्रमित हैं। पशुपालन ने सम्पूर्ण जनपद में 60 हजार पशुओं पर इस बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगा दी है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ आशीष कुमार ने बताया कि जनपद में 878 पशुओं में लंपी के लक्षण पाए गए। इनमें से वैक्सीन लगाने के बाद 713 पशु ठीक हो गए। जबकि 127 अभी भी बीमार चल रहे हैं। अब तक 34 पशुओं की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि लंपी के लिए विभाग पूरी तरह अलर्ट है।