ग्रामीणों को दिया उद्यानिकी, मधुमक्खी, कुक्कुट पालन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण

रुद्रप्रयाग। जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयन पर्यावरण संस्थान श्रीनगर द्वारा जखोली ब्लाक के पंगरोली गांव में उद्यानिकी, मधुमक्खी, कुक्कुट पालन पर ग्रामीणों को दो प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें ग्रामीणों को खेती के साथ साथ मधुमक्खी पालन के गुर सिखाए गए। इस अवसर पर संस्थान की ओर से भासर व पंगरोली में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का भी रोपण किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के वरिष्ठ डॉ. एके शाहनी ने मधुमक्खी पालन को युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजन होने के साथ आय का बेहतर साधन बताया। संस्थान के वैज्ञानिक डॉ.अरुण कुमार जुगराण ने मधुमक्खी पालन एक लघु व्यवसाय बताते हुए कहा कि मधुमक्खी पालन से शहद, मोम, रॉयल जैली जैसे महत्वपूर्ण उत्पाद प्राप्त होते है। इनमें काफी औषधीय गुण होने के कारण विदेशी मुद्रा भी प्राप्त होती है। इस अवसर पर प्रधान रीतुराज, राजेश्वरी देवी राणा, प्रताप सिंह नेगी, फूलदेई देवी, मकानी आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version