
चमोली(आरएनएस)। भगवान रुद्रनाथ के 18 किलोमीटर पैदल यात्रा पथ पर बनी अस्थायी झोपड़ी नुमा दुकानों और टेंटो को वन विभाग द्वारा हटाये जाने से स्थानीय लोग नाराज चल रहे है। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अभिमन्यु सिंह ने बुधवार को बताया कि पूर्व में चली आ रही अस्थायी दुकानों को तो नहीं हटाया गया है। लेकिन ऊंचाई पर अस्थायी झोपड़ी नुमा दुकानों, टेंटो को नियमों के अनुसार लगाने और वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है। बुग्यालों को किसी प्रकार नुकसान न हो। इस शर्त पर और निर्धारित संख्या में लोगों के रहने तथा बुग्यालों के नियम के पालन के साथ अस्थायी झोपड़ी नुमा दुकानों और टेंटो को संचालित करने के लिये वन विभाग और ईडीसी के बीच वार्ता कर वैकल्पिक समाधान पर कार्य और निर्णय लिया जायेगा।






