आरटीआई कार्यकर्ता लांबा की गैर इरादतन हत्या में दो दोस्त और नाबालिग बहनें गिरफ्तार
हरिद्वार। हरिद्वार में पुलिस आरटीआई कार्यकर्ता पंकज लांबा की गैर इरादतन हत्या में पुलिस ने दोनों दोस्त और नाबालिग बहनों को गिरफ्तार किया है। रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें कि पंकज लांबा की गोली लगने से मौत हुई थी। उनकी पत्नी ज्योति ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की शिकायत करने वाले आरटीआइ कार्यकर्ता पंकज लांबा की एक सप्ताह पहले रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुमन नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। पंकज अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। उसी दौरान राइफल से गोली चली थी। इस मामले में पंकज की पत्नी ने दोस्तों पर साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने छानबीन करते हुए आज सुबह उसके दोस्त को हिरासत में ले लिया है। सूत्र बताते हैं कि नाबालिग दोस्त ने पंकज लांबा की हत्या की थी। पुलिस कुछ घंटे में इस पूरे मामले से पर्दा उठाने का दावा कर रही है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि जांच चल रही है जल्दी खुलासा किया जाएगा।