आरटीआई कार्यकर्ता को 25 लाख का नोटिस थमाया

रुड़की(आरएनएस)। आरटीआई कार्यकर्ता को पालिका कर्मी ने मानहानि का नोटिस भेजा है। रुड़की निवासी एक युवक की ओर से सूचना का अधिकार के अंतर्गत नगर पालिका कार्यालय मंगलौर से विभिन्न बिंदुओं पर सूचना मांगी गई थी। आवेदन पत्र के बिंदु संख्या दो पर आवेदक की ओर से पालिका कर्मचारी दीपक शर्मा व एक अन्य सेवा निवृत्त कर्मचारी पर मिलजुल कर सरकारी धन के गबन किए जाने के आरोप लगाए गए थे। इस संबंध में जब मामला नगर पालिका कार्यालय में पहुंचा तो बिंदु संख्या दो पर मांगी गई सूचना का पहले ही निस्तारण हो चुका था। कर्मचारी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि लंबी जांच के बाद 2019 में गढ़वाल मंडल के आयुक्त डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम की ओर से अपने आदेश 4 मार्च 2019 को उन्हें निर्दोष घोषित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गबन के आरोप लगाकर उनके कार्यालय और समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है। जिसके चलते उन्होंने आरटीआई कार्यकर्ता को मानहानि के रूप में 25 लाख रुपये का नोटिस भेजा है।