आरएसएस कार्यकर्ता देंगे दूनवासियों को अयोध्या आने का निमंत्रण

देहरादून(आरएनएस)।  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत कलश को साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम के उपरांत बुधवार को तिलक रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय में प्रांत प्रचारक शैलेंद्र सिंह और संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी के सुपुर्द किया गया। जिस प्रकार राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कमान संभाली थी। उसी प्रकार संघ के स्वयं सेवक प्रत्येक घरों में जाकर रामभक्त दून वासियों को अयोध्या जी में श्री राम मंदिर के दर्शनार्थ निमंत्रण व हर घर में पूजित अक्षत पहुंचाने का कार्य संघ संरचना से करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ संगठन की सभी इकाईयां आयाम बनकर काम करेंगे। मौके पर कार्यकर्ताओं ने राममंदिर आंदोलन से संबंधित स्मृतियां साझा कर जय श्री राम के उद्घोष लगाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रवीण जैन, प्रदेश पदाधिकारी दशरथ, महानगर कारवाह दक्षिण महेंद्र कुमार, बजरंग दल प्रांत पदाधिकारी विकास वर्मा, महानगर अध्यक्ष नवीन गुप्ता,आशीष बलूनी, विहिप उपाध्यक्ष हरीश कोहली, राजेश सिंह व अन्य संघ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!