
हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का शनिवार को बरेली रोड स्थित एक होटल में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि आज राष्ट्र जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, उसका समाधान आरएसएस की शाखा ही है, क्योंकि प्रजातंत्र की सफलता प्रबुद्ध नागरिक के कंधों पर होती है। इस देश के नागरिकों को प्रबुद्ध बनाने का काम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने स्थापना काल 1925 से ही करते आ रही है। संघ अपनी शाखा के माध्यम से अपने स्वयंसेवकों के जिन गुणों को उतारना चाहती है, उसमें यह धरती हमारी मां है, इस पर बसने वाले जितने भी लोग हैं सभी हमारे बंधु बांधव हैं। इस दौरान डा. जेएस भंडारी, एडवोकेट ठाकुर सिंह अधिकारी, अमरनाथ जोशी, विग्रेडियर घनश्याम लोशाली, जसवीर सिंह समेत 200 लोगों ने गुरु दक्षिणा किया। कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।