रोटरी क्लब ने 50 बच्चों को स्वेटर और बैग बांटे

रुड़की (आरएनएस)।   रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल की ओर से गुरुवार को कस्बे के जीआईसी में 50 छात्र-छात्राओं को स्वेटर और बैग बांटे गए। कार्यक्रम का संचालन अमानत उल्लाह खान ने किया। गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज में सीनियर कक्षा की छात्रा रिया को मेधावी छात्रा पुरस्कार स्वरूप बैग एवं नगद राशि दी गई। रुड़की सेंट्रल के अध्यक्ष कर्मवार, सचिव राधेश्याम गुप्ता एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन पियूष गर्ग ने रोटरी क्लब के कार्यों एवं उद्देश्यों से बच्चों को अवगत कराया। प्रधानाचार्य प्रकाश चंद्र कुलाश्री ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक विधाओं में छात्र-छात्राओं की भागीदारी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में रमा गुप्ता, एडवोकेट प्रीति अग्रवाल, सविता, राजकीय शिक्षक संघ नारसन के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सैनी, डॉ. कृष्णा सैनी, राकेश देव, विपिन धीमान, पूनम देवी, महिमा जोशी, अमृता, पंकज कुमार और अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।


error: Share this page as it is...!!!!