रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से रक्तदान शिविर लगाया

श्रीनगर(आरएनएस)।  रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें रक्तदाताओं ने अपनी स्वेच्छा से 76 यूनिट रक्तदान किया। रविवार को अदिति स्मृति न्यास में रोटरी क्लब श्रीनगर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के जीवन की रक्षा के लिए रक्तदान का बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा 36 से अधिक बार रक्तदान करने पर वासुदेव कंडारी को सम्मानित किया गया। इस दौरान कंडारी ने कहा कि मुझे रक्तदान करने की प्रेरणा रोटरी क्लब श्रीनगर से ही मिली है। कहा कि उन्होंने वर्ष 2011 में पहली बार रक्तदान किया तब से लेकर लगातार मानव जीवन की रक्षा के लिए लगातार रक्तदान करते आ रहा हूं। उन्होंने सभी लोगों से समय-समय पर अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की।शिविर में पहुँचे व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल, कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय काला ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राहुल कपूर, सचिव केके गुप्ता, कोषाध्यक्ष संजय रावत, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल, श्रीकोट व्यापार सभा अध्यक्ष नरेश नौटियाल, खिलेंद्र चौधरी, बृजेश भट्ट, व्यापार सभा डांग के अध्यक्ष सौरभ पांडे, वेद प्रकाश काला, डा. आरएस भंडारी, दिनेश जोशी, अंजली आहूजा सहित बेस चिकित्सालय के ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. सतीश कुमार, भावना बर्त्वाल आदि मौजूद थे।