रोटरी क्लब ने पुरला स्कूल में दिए बेंच व डेस्क

आरएनएस सोलन (बद्दी) : रोटरी क्लब बद्दी द्वारा सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए उपमंडल नालागढ़ के दूरदराज उच्च विद्यालय पुरला में 40 बेंच व डेस्क प्रदान किए। रोटरी बद्दी के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि उपमंडल नालागढ़ के दूरदराज पहाड़ी क्षेत्र में छात्रों को बैठने की समुचित व्यवस्था न होने के चलते उनको स्कूल प्रबंधन द्वारा आग्रह पर 40 बेंच व डेस्क स्कूल के मुख्याध्यापक परमिंदर गौतम को भेंट किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान अतुल गुप्ता ने कहा कि क्लब हमेशा सामाजिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में भी जरूरतमंदों को हर सम्भव सहयोग कर रहा है और भविष्य में भी इसे और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा। रोटरी क्लब के सदस्यों का उन्होंने विशेष तौर पर डीजी अजय मदान, दीपक सूद, अरुण मोंगिया व विपिन गुप्ता का सहयोग के लिए विशेष आभार जताया और स्कूल को भविष्य में भी हर सम्भव सहयोग देने को कहा। पंचायत प्रधान सरस्वती देवी व सचिव राज कुमार ने रोटरी द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की। इस अवसर पर अतुल गुप्ता के साथ राजेश बंसल, दिनेश बंसल, जगदीप अरोड़ा, नव्या बंसल, परमिंदर गौतम, सरस्वती देवी, राज कुमार व अन्य पंचायत सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version