
रुड़की(आरएनएस)। पति की हत्या के मामले में रुड़की के रामनगर कोर्ट पहुंची एक महिला की हत्या करने पहुंचे पांच में से चार बदमाशों को गंगनहर कोतवाली पुलिस ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक बदमाश फरार हो गया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल को एक गोपनीय सूचना मिली थी। इसी आधार पर गंगनहर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने बुधवार को रुड़की के रामनगर कोर्ट परिसर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार और कारतूस मिले हैं। पूछताछ में पता चला कि यह सभी एक महिला को मारने के लिए आये थे। महिला के पति की पांच फरवरी 2023 में कनखल हरिद्वार में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी 20 वर्षीय मनीकान्त शर्मा निवासी ग्राम फिटकरी मवाना थाना इंचौली जनपद मेरठ, 23 वर्षीय हर्षदीप मलिक निवासी राहवती थाना बहसूमा जिला मेरठ, 49 वर्षीय राजकुमार निवासी ग्राम व पोस्ट राहवती थाना बहसूमा जिला मेरठ और 32 वर्षीय अनुज निवासी ग्राम झिझाडपुर थाना फलावदा जनपद मेरठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पिस्टल, तमंचा के साथ 11 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।