रुड़की नगर निगम का 87.96 करोड़ का बजट पास, तहबाजारी पर हंगामा

रुड़की। नगर निगम की तीसरी बैठक में 87.96 करोड़ का बजट पास हो गया। तहबाजारी के मुद्दे पर बैठक में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच मेयर ने बैठक के समापन की घोषणा की और बैठक से चले गए। निगम सभागार में मेयर गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। 23 अप्रैल और चौबीस जून को हुई बैठक में बजट पास नहीं हो पाया था। केवल वेतन और जरूरी खर्च के लिए मंजूरी दी गई थी। बुधवार को हुई बैठक में बजट का दूसरा प्रस्ताव था। बैठक में 87.96 करोड़ के बजट को पास कर दिया गया। सर्किल रेट से हाउस टैक्स को जोड़े जाने के प्रस्ताव पर विरोध शुरू हो गया। पार्षदों ने कहा कि इससे लोगों पर और बोझ पड़ेगा। बाद में तय किया गया कि एक पांच सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी। वह इसमें रिपोर्ट देगी। कूड़ा पृथकीकरण को लेकर भी हंगामा हुआ।