मानचित्र पास न होने पर रुड़की में दो व्यावसायिक भवन सील

रुड़की। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने कृष्णानगर और पनियाला चौक के पास दो व्यावसायिक भवनों को मानचित्र पास न होने पर सील किया है। व्यावसायिक भवनों को सील करने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। कई नए निर्माण करने वाले भी अलर्ट रहे और टीम की कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाते नजर आए। शहर में नई कॉलोनियां विकसित हो रही है। आबादी बढ़ने पर शहर के अलावा अब ग्रामीण इलाकों में फ्लॉटिंग हो रही है। खेतों और बागों को काटकर नई कॉलोनियां बनाई जा रही हैं। वहां अवैध प्लॉटिंग और नए निर्माणों को बिना मानचित्र के तैयार किया जा रहा है। अपने मुखबिर तंत्र का सहारा भी विभाग अवैध निर्माण कार्य को सील करने में ले रहा है। बुधवार को सहायक अभियंता डीएस रावत, अवर अभियंता संजीव अग्रवाल, गोविंद सिंह, महेंद्र कुमार, रवि कुमार, सोहन और गौरव लाव लश्कर के साथ कृष्णानगर और पनियाला चौक पर पहुंचे। जहां टीम को दो व्यवसायिक भवनों का निर्माण बिना मानचित्र के मिला। नव निर्माण का मानचित्र पास नहीं हो पाया था। लेकिन फिर भी निर्माण किया गया। जिसको नियम विरुद्ध कार्य करने पर सील कर दिया गया।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!