रुड़की में महिला से दिनदहाड़े जेवरात लूटे

रुड़की(आरएनएस)। महिला से दिनदहाड़े शहर में जेवरात लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को पुलिस खंगाल रही है। शहर में इस वक्त आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं। चेन स्नेचिंग, लूट, चोरी और हत्या होने जैसे अपराध शामिल हैं। बढ़ती आपराधिक वारदातों से अब शहर के लोगों में पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश निरंतर बढ़ता जा रहा है। गंगनहर कोतवाली को हिमांशु निवासी पश्चिमी शिवपुरम गली नंबर 1 रहीमपुर ने तहरीर देकर बताया कि बीते शुक्रवार को पत्नी निधि पुत्र श्री और देव को स्कूल छोड़कर स्कूटी से सुबह करीब 8:45 पर घर की ओर लौट रही थी। तभी सर्वज्ञ स्कूल रोड के पास बदमाशों ने पत्नी को स्कूटी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया था और मारपीट कर पत्नी से सोने के झुमके मंगलसूत्र व अन्य जेवरात लूट लिए थे। मारपीट में पत्नी को काफी चोट लगी थी। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी घटनास्थल कर पहुंचे थे। पुलिस ने भी घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की थी। इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। वारदात में शामिल बदमाशों का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की जांच उप निरीक्षक बलवंत सिंह कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version