02/09/2024
रुड़की के अभिनव और शौर्य ने जर्मनी में जीता पदक
रुड़की(आरएनएस)। जर्मनी के हैनओवर में चल रही वर्ल्ड डेफ शूटिंग चैंपियनशिप में रुड़की के अभिनव देशवाल और शौर्य सैनी ने रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। सभी लोग अब इन दोनों खिलाड़ियों से गोल्ड की उम्मीद कर रहे हैं। शौर्य सैनी ने 10 मीटर एपर-राईफल की व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है। ये चैपियनशिप 28 अगस्त से शुरू हुई और 08 सितम्बर तक चलेगी। इसके अतिरिक्त शौर्य 50 मीटर रायफल की व्यक्तिगत स्पर्धा में भी खेलेंगे। ये स्पर्धा तीन और पांच सितम्बर को होगी। इसमें वह स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार हैं। वर्तमान में वह रुड़की में रहते हैं। रुड़की के ही अभिनव देशवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल के व्यक्तिगत और मिक्स स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया है।