रुड़की के बाजारों में प्रतिबंध के बाद भी धड़ल्ले से चल रहे ई-रिक्शा

रुड़की(आरएनएस)।  पुलिस की ओर से त्योहारी सीजन में बनाया गया ट्रैफिक प्लान की रविवार को खूब धज्जियां उड़ाई गई। पुलिस की ओर से कुछ दिन पहले बकायदा त्योहारी सीजन में रुड़की के बाजारों में ई-रिक्शाओं का संचालन पूर्णतया बंद कर दिया था। इसके लिए बकायदा जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए थे, लेकिन इसका ई-रिक्शा चालकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। कारण बाजारों में बिना रोक-टोक ई-रिक्शाओं के संचालन से रविवार को जाम लग गया। इससे बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। त्योहारी सीजन पर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए पुलिस की ओर से ट्रैफिक प्लान लागू कर दिए जाते हैं। ताकि प्लान के मुताबिक शहर और बाजार में यातायात व्यवस्था बनी रहे। वाहनों के संबंध में भी दिशा निर्देश जारी कर दिए जाते हैं। दशहरा के बाद से त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में अब धीरे-धीरे बाजारों में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है।

error: Share this page as it is...!!!!