30/06/2023
रुड़की कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

रुड़की। रुड़की कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष गौरी शंकर खंडेलवाल की बागपत में संदिग्ध परिस्थितयों में मौत हो गई। दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन से कटकर उनकी मौत हुई। बागपत में रेलवे पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। परिजन शव को लेकर रुड़की पहुंच गए हैं। परिजनों ने इसे हादसा बताया है। बाजार लालकुर्ती के निवासी गौरी शंकर खंडेलवाल (61) रुड़की कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष थे। रुड़की में वह कोचिंग सेंटर चलाकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराते थे। गुरुवार रात बागपत के बड़ौत रेलवे स्टेशन के पास वह मालगोदाम के सामने दिल्ली से शामली जाने वाली ट्रेन के सामने संदिग्ध परिस्थितियों आ गए। इससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर स्थानीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। जेब से मिले आधारकार्ड के आधार पर उनकी शिनाख्त हुई।