रोजगार मेले में सिक्योरिटी कर्मियों की होगी भर्ती

नई टिहरी।  सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल आफ इंडिया जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न विकासखंडों में भिन्न-भिन्न तिथियों को रोजगार मेले का आयोजन करेगी। यह जानकारी देते हुये जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने बताया कि रोजगार मेले का अधिकाधिक लाभ क्षेत्र के बेरोजगार युवा लाभ उठाएं। सिक्योरिटी स्किल्स काउंसिल आफ इंडिया ने जनपद के विभिन्न विकासखंडों से सुरक्षा जवानों एवं सुरक्षा सुपरवाइजरों के 250 पदों की भर्ती करेगी। जिसके लिए आगामी 12 सितम्बर को जनपद के विकासखंड प्रतापनगर 13 सितम्बर को विकासखण्ड चम्बा, 14 सितम्बर को विकासखण्ड नरेन्द्रनगर (फकोट) 15 सितम्बर को विकासखण्ड कीर्तिनगर, 16 सितम्बर को विकासखण्ड भिलगंना, 17 सितम्बर को विकासखण्ड जाखणीधार, 19 सितम्बर को विकासखण्ड देवप्रयाग (हिन्डोलाखाल), 20 सितम्बर को थौलधार व 22 सितम्बर को जिला मुख्यालय स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय और 23 सितम्बर को विकासखण्ड जौनपुर में भर्ती रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि विकासखण्डों में आयोजित सभी रोजगार मेले विकाखखण्ड मुख्यालय के सभागार कक्ष में सुबह 10.30 बजे से सांय 3 बजे तक आयोजित किये जायेगें। जिसके लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को पत्र व्यवहार कर अवगत करा दिया गया है। मेलों में प्रतिभागियों की निर्धारित आयु 21 वर्ष से 36 वर्ष तक होगी तथा सुरक्षा जवान के लिए 10 पास एवं सुरक्षा सुपरवाईजर 12 वीं पास निर्धारित की गयी है। महिला अभ्यार्थी पात्र नहीं होंगी।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!