रोजगार मेले में 18 अभ्यर्थियों का चयन

बागेश्वर। जिला सेवायोजन कार्यालय बागेश्वर के तत्वावधान में पॉलीटेक्निक सभागार में आयोजित रोजगार मेले में 22 युवाओं ने भाग लिया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने उनकी परीक्षा व साक्षात्कार लिया। इसके बाद 18 का चयन किया गया। दो को प्रतिक्षा सूची में रखा गया है। मेले में क्यूश कोर्प लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधियों ने बीएस लिमिटेड फरीदाबाद के लिए युवाओं का चयन किया। प्रभारी सेवायोजन अधिकारी उमेश कुमार, डीआरपी हीरा मेहरा अनदेशक भाषा नवीन पाटनी व हेमंत कुमार मौजूद रहे।