रोह नदी में कटाव के चलते खतरे की जद में आए नवोदय नगर के कई मकान
प्रशासन ने घर खाली कराकर लोगों को किया सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट
हरिद्वार। शनिवार रात हुई मूसलाधार बारिश से गढमीरपुर और सुमननगर को जोडने वाला रोह नदी में बनाया रपटा बह गया। नदी के तेजबहाव के चलते भू कटान होने से नवोदय नगर कालोनी के एक दर्जन से ज्यादा घरों के जमीदोज होने का खतरा उत्पन्न हो गया है। प्रशासन द्वारा खतरे की जद में आए मकानों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया है। गढ़मीरपुर से सुमननगर को जोड़ने वाला रोह नदी में बना रपटा शनिवार रात नदी के तेज बहाव में बह गया। रपटा महाकुंभ के दौरान बनाया गया था। तेज बहाव के चलते हो रहे भूकटाव से नवोदय नगर में नदी किनारे बने दर्जनों घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है। सूचना पर एसडीएम पूरण सिंह राणा प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया। एसडीएम ने बह गए रपटे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सिंचाई विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्ट रपटे का निरीक्षण किया। सिंचाई विभाग के एसडीओ संजीव यादव ने बताया कि बारिश के कारण नदी में ज्यादा पानी आ जाने से रपटे का ऊपरी हिस्सा ढह गया है। उच्चाधिकारियों को इसकी रिपोर्ट दी जाएगी। जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त रपटे की मरम्मत कर रास्ते को सुचारू कर दिया जाएगा।