रोडवेज ने चलाई परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त बसें

देहरादून। रविवार को होने वाली स्नातक स्तरीय परीक्षा को लेकर रोडवेज बसों में परीक्षार्थियों की भीड़ रही। प्रदेश के कई क्षेत्रों में रोडवेज को अतिरिक्त बसें चलानी पड़ी। स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए प्रदेश भर केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने और वापस लौटने के लिए सरकार ने रोडवेज बसों में निशुल्क सफर सुविधा कर रखी है। शनिवार को रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों की खूब भीड़ रही। देहरादून के पर्वतीय डिपो से उत्तरकाशी के लिए पांच अतिरिक्त बसें चलानी पड़ी। महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि अल्मोड़ा और हल्द्वानी में भी कुछ जगह अतिरिक्त बसें चलानी पड़ी है। बसों में ज्यादा भीड़ नहीं थी, ज्यादात्तर अभ्यर्थी अपने संसाधनों या फिर रुटीन बसों से जा रहे हैं। बताया कि निशुल्क सफर की सुविधा 11 जुलाई तक रहेगी।