रोडवेज के परिचालक से मारपीट कर कैश लूटने का प्रयास
रुडकी। रोडवेज के परिचालक से मारपीट कर कैश लूटने का प्रयास किया गया। मारपीट में परिचालक को गंभीर चोट लगी है। शोर-शराबा होने पर आरोपी वेंडर वहां से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हरिद्वार डिपो के चालक पिंटू पंचम और परिचालक देवेंद्र बिष्ट मंगलवार सुबह बस लेकर चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए थे। दोपहर करीब एक बजे बस रुडक़ी अड्डे पर पहुंची। बस रुकने के दौरान सवारी उतरने लगी। इस बीच कुछ वेंडरों ने भी बस में चढऩे का प्रयास किया। परिचालक ने विरोध किया तो वेंडरों ने बस में घुसकर मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव में आए चालक को भी पीटा गया। अन्य यात्रियों ने मामला शांत कराने का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। आरोप है कि इस बीच कुछ वेंडरों ने परिचालक से मारपीट कर कैश लूटने का प्रयास किया। शोर शराबा होने पर काफी भीड़ मौके पर पहुंची। रुडक़ी डिपो से भी कई कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। खुद को लोगों से घिरता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। कई लोगों ने आरोपियों का पीछा भी किया। लेकिन वह फरार हो गए। डिपो कर्मचारियों का कहना है कि अनाधिकृत रूप से कई वेंडर रुडक़ी में घूम रहे हैं। जो बिना परमिशन के सरकारी बसों में भी घुसते हैं। ऐसे में उनका सत्यापन होना जरूरी है। एसएसआई प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।