रोडवेज कर्मियों ने बस अड्डे पर सुरक्षा की मांग पर प्रदर्शन किया

चम्पावत। उत्तराखंड रोडवेज परिवहन निगम के लोहाघाट के बस अड्डे में पुलिस सुरक्षा की मांग को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। मंगलवार को एजीएम नरेन्द्र गौतम के नेतृत्व में रोडवेज कर्मचारियों ने बस अड्डे पर सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि बस अड्डे में आए दिन अराजक तत्व आकर हुडदंग मचाते हैं। इसका विरोध करने पर वह कर्मचारियों और यात्रियों के साथ भी अभद्रता करते हैं। उन्होंने तीन दिन पहले की घटना का भी जिक्र करते हुए कहा कि दो नशे में धुत हुड़दंगियों ने बस चालक के साथ मारपीट और यात्रियों के साथ अभद्रता की थी। कर्मचारी नेता सूरज भान ने कहा कि सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से पीआरडी जवान और होमगार्डों को भेजा जाता है। जिनका अराजक तत्वों पर कोई बस नहीं चलता है। आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि बस अड्डे पर सुरक्षा नहीं दी गई तो वह भविष्य में रणनीति के तहत आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। एजीएम गौतम ने कहा कि सुरक्षा के लिए एसपी को ज्ञापन दिया गया है। इस मौके पर भुवन गहतोड़ी, जगदीश चन्द्र जोशी, अनिल कुमार, रमेश लाल, ललित मोहन जोशी, जीवानंद, रविन्द्र जोशी, चन्द्र सिंह, नरेश सिंह करायत, नवीन कोठारी, गोपाल दत्त, केदार जोशी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version