रोडवेज कर्मचारियों को वार्ता के लिए बुलाया
देहरादून। संविदा-विशेष श्रेणी कर्मचारियों के नियमितिकरण समेत विभिन्न मांगों को लेकर छह दिनों से धरने बैठे पर रोडवेज कर्मचारियों को प्रबंधन ने वार्ता का आमंत्रण भेज दिया है। कर्मचारियों की वार्ता गुरुवार को निगम मुख्यालय में होगी। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद देहरादून क्षेत्र से जुड़े कर्मचारी मंडलीय कार्यालय पर धरने पर बैठे हैं। गुरुवार को कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंडलीय मंत्री राकेश पेटवाल ने बताया कि प्रबंधन ने गुरुवार को वार्ता के लिए बुलाया है। यदि वार्ता में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो कर्मचारी आंदोलन तेज करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में क्षेत्रीय अध्यक्ष मेजपाल सिंह, प्रेम सिंह रावत, सुनील, अनिल धीमान, शुकुलाल, दीपचंद, स्वराज सिंह, संजय डोभाल, आनंद प्रकाश, राकेश कुमार, विजेंद्र बिष्ट, विनय कुकरेती, जगदीश कुमार, प्रदीप कुमार, आशु कुकरेती, सतपाल, किशनपाल, सोनपकाश, सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।