बंजारावाला में मकान में चल रहा था सेक्स रैकेट, दो गिरफ्तार

देहरादून। पटेलनगर के बंजारावाला इलाके में एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने खुलासा किया है। दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे आपत्तिजनक वस्तुएं और 15 हजार नगदी बरामद की गई है। एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी के आदेश पर कार्रवाई की जा रही है। पटेलनगर थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने बताया कि शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर एसपी सिटी सरिता डोबाल एवं सीओ हिमांशु वर्मा के निर्देशन में टीम में कार्रवाई की। ग्रीनव्यू एन्कलेव -2 बंजारावाला स्थित एक मकान में एक सिपाही को सादे कपड़ों में मकान के अंदर भेजा गया। कुछ समय बाद सिपाही ने मिस कॉल देकर टीम को अंदर आने का इशारा किया। मकान के प्रथम तल पर बने एक कमरे में एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में मिली। कमरे में आपत्तिजनक वस्तुएं पाई गईं। दूसरे कमरे में जयपाल सिंह राणा और मोहम्मद साजिद एवं दो अन्य महिलाएं थीं। पूछताछ करने पर कमरे सेक्स रैकेट कराया जाना स्वीकार किया गया। दोनों से 15 हजार रुपये बरामद हुए। महिलाओं ने बताया कि जयपाल व मो. साजिद द्वारा उनको काम दिलाने उनके गरीबी का फायदा उठाकर अवैध देह का काम कराया जा रहा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। महिलाओं को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।


Exit mobile version