रोडवेज कर्मचारियों का कूच 3 दिन के लिए स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने बुधवार को प्रस्तावित सचिवालय कूच तीन दिन के लिए टाल दिया गया है। कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी जाती तो आंदोलन वह के लिए बाध्य होंगे।
परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने बताया कि परिषद ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रबंधन को आंदोलन नोटिस थमाया था। लेकिन प्रबंधन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कूच नहीं करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही प्रबंध निदेशक से वार्ता कराने का आश्वासन दिया है, जिस पर परिषद ने कूच तीन दिन के लिए टाल दिया है। चेताया कि यदि इस बीच उनकी मांगें हल नहीं होती है तो आंदोलन तेज करेंगे।