रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)। नजीबाबाद-हरिद्वार हाईवे पर लाडपुर तिराहे के पास बुधवार शाम को रोडवेज बस एक बाइक उत्तराखंड रोडवेज की बस के नीचे जा घुसा। इससे बाइक बस के नीचे फंस गई और उसमें सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। श्यामपुर पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि निर्माणाधीन हाईवे पर वन वे ट्रैफिक होने की वजह से बाइक सवार सामने से आ रही बस को नहीं देख पाया। बताया कि इस क्षेत्र में हाईवे पर कोई सिंबल या साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया कि रोडवेज और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक युवक की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। निर्माणाधीन हाईवे पर सूचना चिह्न और सिंबल नहीं होने से दुर्घटना हो रही हैं। बताया कि इस मामले में एनएचएआई प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।